AD

67 जन्मदिन पर नेता प्रतिपक्ष टीएस ने बहू, भतीजी और हजारों समर्थकों के साथ रैली निकाल दाखिल किया नामांकन- देखें Video

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन फार्म खरीदने व जमा करने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इसी कड़ी में हाईप्रोफाइल अंबिकापुर विधानसभा सीट से नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपने 67वें जन्मदिन पर शुभ मुहुर्त में ये काम किया।

 

नामांकन जमा करने से पूर्व उन्होंने अपने हजारों समर्थकों के साथ शहर में रैली निकाली। रैली की शक्ल में वे घड़ी चौक पहुंचे और यहां से अपनी बहू त्रिशाला सिंहदेव, भतीजी ऐश्वर्या सिंहदेव, डीसीसी अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, निगम सभापति शफी अहमद व अजय अग्रवाल के साथ कलक्टोरेट पहुंचे और शुभ मुहुर्त 1 बजकर 31 मिनट में कलक्टर न्यायालय में नामांकन दाखिल किया।

 

TS Singhdeo with daughter-in-law and neice

गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव अंबिकापुर विधानसभा से पिछले 2 बार से विधायक हैं। इस बार भी उनकी टक्कर उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अनुराग सिंहदेव से ही मानी जा रही है। टीएस सिंहदेव ने 31 अक्टूबर को अपने 67वें जन्म दिन पर कांग्रेस कार्यालय कोठीघर से हजारों समर्थकों के साथ शहर में रैली की शक्ल में निकले।

इस दौरान उनके साथ सीतापुर विधानसभा प्रत्याशी अमरजीत भगत व सीट चेंज कर लुंड्रा विधानसभा से भाग्य आजमा रहे सामरी विधायक प्रीतम राम भी थे। इस दौरान तीनों का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया।



Amarjeet Bhagat

अमरजीत व प्रीतम ने भी दाखिल किया नामांकन
सरगुजा जिले की तीनों विधानसभा सीटों से तीनों प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन दाखिल किया। अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव के अलावा सीतापुर से अमरजीत भगत व लुंड्रा से डॉ. प्रीतम राम ने शुभ मुहुर्त में यह कार्य किया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CQ4zrT
67 जन्मदिन पर नेता प्रतिपक्ष टीएस ने बहू, भतीजी और हजारों समर्थकों के साथ रैली निकाल दाखिल किया नामांकन- देखें Video 67 जन्मदिन पर नेता प्रतिपक्ष टीएस ने बहू, भतीजी और हजारों समर्थकों के साथ रैली निकाल दाखिल किया नामांकन- देखें Video Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on नवंबर 01, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

How the Prem transfer market got hot

The intrigue and interest around player movements has exploded in recent weeks and could be a useful tool for engaging new fans. from BBC ...

Blogger द्वारा संचालित.