
राजधानी के नेहरू मेडिकल कॉलेज के बायोकेमेस्ट्री विभाग में करोड़ों की ऐसी मशीनें खरीद ली गई हैं, जो मरीजों के लिए किसी काम का नहीं है। जबकि इन मशीनों से होने वाली जांच के लिए मरीज बाहर एक हजार रुपए तक दे रहे हैं। विभाग के पास माइक्रोस्कोप कंफूगल, डीएनए सिक्वेंसर, एनालाइजर मशीन ऐसी हैं, जो बंद हैं और जंग भी खा रही हैं। बायोकेमेस्ट्री विभाग में सबसे महंगी व ज्यादा मशीनें लगी हैं। इसके बावजूद विशेष तो क्या कई रुटीन खून जांच भी नहीं होती। मरीजों को कई जरूरी जांच के लिए निजी डायग्नोस्टिक सेंटर जाना पड़ता है। ढाई करोड़ की लागत वाली माइक्रोस्कोप कंफूगल धूल खाते पड़ी है। यह मशीन रिसर्च के लिए खरीदी गई थी। अब यह बंद है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2O6ahZ8
कोई टिप्पणी नहीं: