AD

MSCWB Recruitment 2018 : कोलकाता म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में है नौकरी का अवसर

द एमएससीडब्ल्यूबी ने कोलकाता म्युनिसिपल कॉरपोरेशन MSCWB Recruitment 2018 में मेडिकल ऑफिसर्स की १०० खाली पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हाल ही आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप २८ जून से पहले पहले आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें मेडिकल ऑफिसर्स के पदों के लिए आवेदन

कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - mscwb.org पर जाएं। यहां आपको एक एम्लॉयमेंट नोटिस मिलेगा। इसके सामने नजर आ रहे डाउनलोड टैब पर क्लिक करें। आपके सामने पूरा नोटिफिकेशन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें। अगर आप इस नोटिफिकेशन में दी गई एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया में खुद को फिट पाते हैं तो आप अप्लाए ऑनलाइन पर क्लिक करें। यह ऑप्शन आपको केएमसी के अंदर मिलेगा। यहां आपको रजिस्टर करना होगा। जिसके बाद आप लॉगइन कर अपना एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भर सकेंगे। एप्लीकेशन फीस भी ऑनलाइन ही जमा की जा सकती है। इसके बाद आपको कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर इसका प्रिंट लेना होगा। यह प्रिंट आपको आगे की प्रक्रिया में बहुत काम आएगा, इसलिए इसे संभाल कर रखें।

एलिजिबिलिटी

इन पदों के लिए कैंडिडेट का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा एक साल की मेडिकल प्रेक्टिस या फिर पब्लिक हैल्थ में वर्क एक्सपीरिएंस होना अनिवार्य है।

एज लिमिट

इन पदों के लिए १ जनवरी २०१८ को आयु ३७ वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है।

एप्लीकेशन फीस

जनरल और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क १५० रुपए प्लस ५० रुपए प्रोसेसिंग फीस प्लस २० रुपए चालान के लिए बैंक चार्ज है। वहीं एससी/एसटी के लिए प्रोसेसिंग फीस ५० रुपए प्लस चालान के लिए बैंक चार्ज २० रुपए है।

आधिकारिक एडवर्टीजमेंट यहां पढ़ी जा सकती है - http://www.mscwb.org/emp_notice/advertisement_no_13_of_2018_26052018.pdf

http://mscwbonline.applythrunet.co.in/Login.aspx?L=A



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LJ05oZ
MSCWB Recruitment 2018 : कोलकाता म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में है नौकरी का अवसर MSCWB Recruitment 2018 : कोलकाता म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में है नौकरी का अवसर Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on जून 01, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Community cast 'does city proud' in culture finale

Thousands gather in Bradford for the first of two events bringing the curtain down on culture year. from BBC News https://ift.tt/Kt60nMO

Blogger द्वारा संचालित.