AD

कैंपस प्लेसमेंट के नाम पर गए यहां के 28 युवा अलवर में फंसे, नेता प्रतिपक्ष ने डीजीपी को लिखा पत्र

अंबिकापुर. उदयपुर क्षेत्र में कोल खनन के कार्य में लगी अदानी कोल लिमिटेड द्वारा 28 युवकों को स्किल डव्हलपमेंट टे्रनिंग के बाद कैंपस प्लेसमेंट के नाम पर राजस्थान के अलवर जिले ले जाया गया था। यहां एक कंपनी में सभी को काम करने भेजा गया था लेकिन वहां जाकर अब सभी युवक फंस चुके हैं।

सभी युवक अब अपने घर वापस लौटना चाहते हैं, लेकिन ठेका कम्पनी उन्हें वापस आने नहीं दे रही है। उक्त आरोप नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने लगाते हुए सरकार से तत्काल उन युवकों को वापस लाने की व्यवस्था करने की मांग की है।


नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि अदानी कोल लिमिटेड कंपनी द्वारा 28 युवकों को स्किल डव्हलपमेंट का प्रशिक्षण दिए जाने के बाद उन्हें बेहतर कंपनी में काम दिलाने की बात कह राजस्थान भेज दिया गया था।

राजस्थान के अलवर जिले के एक प्लेसमेंट कंपनी में काम दिलाया भी गया लेकिन अब युवा इस कंपनी को छोड़ कर अपने घर वापस आना चाहते हैं। किन्तु प्लेसमेंट ठेकेदार द्वारा धमकी देकर जबरन उनसे कार्य कराया जा रहा है तथा मारपीट करने की बात की जा रही है।

इससे डरे उदयपुर क्षेत्र के युवाओं ने इसकी जानकारी उन्हें दी। युवाओं से बात करने के पश्चात टीएस सिंहदेव ने डीजीपी को पत्र लिखकर युवाओं की घर वापसी कराने हेतु आग्रह किया है।


इन युवाओं को भेजा गया राजस्थान
सरगुजा संभाग क्षेत्र के मृत्युंजय पिता अलखराम, बकालो सूरजपुर, प्यारे राम पिता कोमल साय, सलका सूरजपुर, गौतम राम पिता मुनराम, गुमगा डाडग़ांव, दिनेश कुमार पिता बसंतलाल, साहूपारा प्रेमनगर, श्रवण कुमार पिता कुलवन, शंकरपारा कुसु, तुरना, कृष्णा प्रसाद पिता भजीलाल, चंदननगर प्रेमनगर, तुलेश्वर सिंह पिता बलराम, तुनगुरी तुरना दरिमा, बाबूनाथ चौहान पिता जगदेव राम, कंवरपारा पुहपुटरा, चैनसिंह मरावी, पिता मुगल राम गेतरा, केतका,

सपुरन दास पिता रूपदास ग्राम डाडग़ांव उदयपुर, फूलेश्वर सिंह पिता ठाकुर सिंह, वार्ड क्रमांक 8, टिकरापारा, शुक सिंह पिता फूलचंद, चंदननगर, संजय कुमार सिंह पिता सुखलाल, नमनाखुर्द, रतन सिंह पैकरा पिता कामेश्वर, ग्राम सलका, सिहान राम पिता बृजलाल ग्राम आमापारा, नारायणपुर रामानुजनगर, रूपलाल पिता शंकरलाल, वार्ड नं.- 5, पटेलपारा कोरिया, बृजलाल सिंह पिता धनसिंह, ग्राम हरिहरपुर सूरजपुर, अनिल सर्वटे पिता चैतुराम, बकालो प्रेमनगर,

ओमप्रकाश प्रजापति पिता फल्लू प्रसाद,वार्ड नं. 2, साजाटोला,अनुपपुर, म.प्र., मोहर साय पिता दुहन सिंह, खालपारा, गेतरा केतका सहित 20 युवा जो कि स्किल डेव्लपमेंट के तहत् प्रशिक्षण प्राप्त कर श्रीराम पिस्टन एवं बेरिंग नामक कंपनी में प्लेसमेंट के तहत चयनित हुए थे। कंपनी द्वारा राजस्थान के अलवर जिले में अब्दुल्ला मार्केट में उक्त युवाओं से कार्य कराया जा रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2sq6Bbb
कैंपस प्लेसमेंट के नाम पर गए यहां के 28 युवा अलवर में फंसे, नेता प्रतिपक्ष ने डीजीपी को लिखा पत्र कैंपस प्लेसमेंट के नाम पर गए यहां के 28 युवा अलवर में फंसे, नेता प्रतिपक्ष ने डीजीपी को लिखा पत्र Reviewed by TUNI ON LINE CENTER AMBIKAPUR on मई 30, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

How the Prem transfer market got hot

The intrigue and interest around player movements has exploded in recent weeks and could be a useful tool for engaging new fans. from BBC ...

Blogger द्वारा संचालित.