Doctors treating the girl said there were several bite marks on her body, her nose was badly injured and rectum was ruptured, indicating that an object had been inserted into her privates.from Top India News- News18.com https://ift.tt/2tFgXph
Doctors treating the girl said there were several bite marks on her body, her nose was badly injured and rectum was ruptured, indicating that an object had been inserted into her privates.
The goons filmed the girl while assaulting her and uploaded the video on social media. These offenders had even blackmailed the girl’s father and demanded Rs 50,000 to not make the video public.As a working mother, summers are chaotic. From those last weeks of school and the seemingly constant half-days and parent-sponsored activities, until the last days of summer vacation, we have to organize childcare, plan activities, and deal with the constant chorus of tiny voices asking for snacks and complaining of boredom. There needs to be a way to fill the time with more than just video games and sibling arguments.
One great way to fill summer days – or just keep the kids busy on a rainy weekend when you’re stuck inside – is by encouraging them to give back to the community through volunteer activities for kids. After all, if we want to raise our children to be engaged, responsible citizens, we have to start young. And with the right activity, even the youngest children can share their talents with others.
One of the easiest ways for kids to make an impact without adding to your busy summer schedule is by doing creative projects for a good cause – and you might already have the materials on hand.
So what can they make that won’t end up at the bottom of the closet? Next time the kids complain they’re bored, get out the leftover fabric paints and craft some pillowcases for Camp Dreamcatcher. This non-profit summer program runs a summer camp for kids affected by HIV/AIDS, as well as other services, and these unique pillowcases can brighten a camper’s stay and help them feel more comfortable in their home away from home.
Another simple activity that kids can do any time is paint some rocks. But who does that benefit? The recent rock painting craze stems from a small initiative called The Kindness Rocks Project; the founder painted rocks with inspirational messages and left them around her community and soon it took on a life of its own. Now families all over the country are painting cheerful rocks to share with the community. Plus, it’s a good opportunity to talk to your kids about bullying, friendship, and positive thinking. Just check out The Kindness Rocks Project Instagram for ideas.
Some days, it’s hard enough to get the kids to put their shoes on and out of the house, never mind scheme up some volunteer activity to participate in – and we totally understand. So how do you keep up the conversation about giving back when you just want a nap? Those are the days you get out your give back gear, clothing from companies that are doing great work in the world.
There are countless clothing companies that support charities with their work and are really community-oriented, and they’re definitely not boring. For example, Juvenile Virtuoso adorns their clothes with art by talented young people, while supporting the Arts for Healing Foundation, while the cool literary clothes from Out Of Print fund book donations and literacy programming. These companies offer your kids (and you) a chance to be a trendsetter while supporting charitable work. Just getting dressed can help get the word out about important causes.
No matter where you live, no matter what your child is interested in, one day they’re going to ask you to open a lemonade stand. Why? If we had to guess, we’d say it has to do with the idea of making money and the popularity of lemonade stands in children’s media. But regardless of the reason, as a parent, your impulse is going to be to say no. It’s too much work. It’s not actually profitable. And it’s too messy. No.
But what if that lemonade stand offered a way for your children to help kids with cancer? Through the Alex’s Lemonade Stand program, kids can support childhood cancer research while living that lemonade stand dream. They can also sponsor the foundation through parties, craft sales, and other activities, but it’s summer and why not let them try to hawk cool glasses of lemonade? Just set up a card table outside and let them get to work. Your kids will have fun, practice their math skills, and help an important cause all at once.
One of the best ways to encourage your kids to give back to the community is just to listen to what they’re interested in and connect it to the larger world. Do they love animals? Maybe they can spend time volunteering at an animal shelter or the local zoo. Do they like to sing? Many nursing homes enjoy hosting youth musical groups for the residents to enjoy. So in the midst of the summer chaos, listen in, and expand the conversation. Kids can do more than we often allow.
The post The Great Summer Give Back: 3 Volunteer Activities For Kids appeared first on Ms. Career Girl.
Historically, rates of female entrepreneurship have always lagged behind those of men. As society develops, a long overdue mindset of openness has gained popularity. In turn, there has been a dramatic increase in women’s entrepreneurship in the last few years.
In the United States, not only do women own 11.3 million businesses, it is estimated that 36 percent of all businesses are owned by women, an increase of 6 percent from 2007. Many women are choosing entrepreneurship as a way to build a work environment that moves away from the old boys club. Even though there is a lot of work to be done to even the playing field for both women and men, entrepreneurship is a great start to this end. Here we discuss how women can effectively start a business and succeed as entrepreneurs. Are you ready to start your own business?
The first step is to think about what skills, products or services you have to offer. Based on this, you can identify a business idea, that will be the main focus of your business venture. In order for any business to succeed, it must fill a gap in the market. What this means is that your business idea must solve a current problem or fulfil a need. There are many ways to go about determining these gaps in the market — market research, focus groups, using big data analyses and simply trial and error can provide very valuable insight.
Once you have settled on a viable business idea, you might find that you need to develop certain skills to ensure your idea comes to fruition. Perhaps going to trade school, taking up a certificate course, or even spending some time honing necessary skills through free online programs would be beneficial. Before starting a business, you must familiarize yourself with the nuances of management, including everything from knowing about manufacturing processes, legal procedures, sales and marketing techniques, and financial management.

Knowing your audience is the first step to knowing how to best tailor your business idea. For example, your entire business plan and subsequent channels of distribution would change depending on whether your target audience shops online or prefers an in-store experience. Once you have identified your target demographic, you can start gathering information using traditional market research, big data analyses, or sending out surveys with incentives. Social media is another great way to find information about your audience.
Your methods for gathering information will depend upon your business idea and what you plan to achieve. Some general questions to ask about a buyer include: what type of company they work for and their role in the company, their age, their educational background, their family status, career goals they might have, challenges they face, their everyday hobbies, and many more.
Funding is often one of the biggest hurdles to overcome when you are starting a business — but with the right planning and resources, it doesn’t have to be. In a previous article about funding a startup, I drew upon the example of Vicki Mayo, co-founder of TouchPoint Solution, a wearable technology that reduces stress response. Mayo’s journey started with finding a co-founder with similar values and complementary skills at Project Entrepreneur. Even with a co-founder, Mayo found that having a large network of support was beneficial as an entrepreneur. She gained this and more through Project Entrepreneur. Even though Mayo went to the summit with a particular goal of learning about rebranding, she returned with much more knowledge and a large network. Mayo’s example teaches us that more often than not, entrepreneurship as a whole is always better together.

In a similar vein, rather than tackling finances and funding alone, turning to the crowd is a viable and effective alternative. With the internet connecting people from all over the world, the entire globe can literally become fair game to target for the funding of your business. Crowdfunding is especially beneficial for women entrepreneurs. In fact, studies at UAB show that “Companies with a female executive are worth 64 percent more at first funding and 49 percent more at last funding than their all-male counterparts.” Other ways to fund your business include asking for money from able family members, relatives and friends, or taking a bank loan. A bank loan requires a lot of prior preparation, and a substantial amount of paperwork, so its best to consult with someone who understands the nuances of finance before taking one.
The most hands-on part of starting a business is putting your plan into action.
To begin with, figure out where your business location will be. Will you be working from home, from a shared or private space, or a retail location? Whatever the case may be, you will first need to set up your office. Your location should be based on your business idea and target audience, and subsequently the equipment and supplies you need will depend upon the location you choose.
Secondly, if you intend to hire employees, it is a good idea to do so before your business launches. You will want to write job descriptions and detail responsibilities for positions that are open and spread the word that you are hiring. Alternatively, you could outsource your work — but be sure to have the right paperwork in place to do so. Even if you are one-woman show, you will need some help while starting out. Be it a mentor, business advisor, or even friends with experience, make sure you have your informal team set up and ready to go.
You’ll want to have a basic marketing strategy in place to promote your business before it launches. The initial stages of a business comprise of many constantly changing parts, and you’ll need to be flexible enough to keep up with the dynamism a new business brings. Obviously, your promotion strategy will need to be tailored in accordance with your progress and findings, but a loosely defined strategy is necessary to get the ball rolling in terms of marketing. There is no lack of marketing ideas for startups, and as you launch your business, you will be able to determine what the most effective way of promoting it is.
Even though starting your own business is no easy feat, being an entrepreneur is extremely rewarding. Remember that succeeding takes time; so be willing to put in the time and effort to see your dreams turn into reality.

The post So You Want to Start Your Own Business? appeared first on Ms. Career Girl.
अंबिकापुर. झारखंड के गढ़वा जिले हुए माओवादी हमले के बाद छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सरहदी इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है। झारखंड की तरफ से आने जाने-वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। 2 दिन पूर्व झारखंड के बूढ़ापहाड़ स्थित छिंजो में माओवादी हमले में 6 जवान शहीद तथा 10 जवान घायल हो गए थे। वह क्षेत्र बलरामपुर जिले से महज 40 किमी की दूरी पर है। इसकी वजह से सरहद में पुलिस व सीआरपीएफ ने गतिविधियां तेज कर दी है।
गौरतलब है कि झारखंड के गढ़वा जिले के छिंजो इलाके में मंगलवार रात माओवादियों द्वारा लगाई गई एक लैंडमाइन के धमाके में 6 जवान शहीद और 10 जवान घायल हो गए थे। इस इलाके में मंगलवार की शाम पुलिस को कुछ माओवादियों की मौजूदगी के इनपुट भी मिले थे। इसके बाद पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
चूंकि हादसा वाला क्षेत्र बलरामपुर जिले से लगा हुआ है, इसलिए माओवादी भागकर बलरामपुर जिले की तरफ प्रवेश न कर जाएं। इसके मद्देनजर पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर सरहदी क्षेत्रों में सर्चिंग तेज कर दी है।
पुलिस के अनुसार सरहदी इलाकों में पूरे वर्ष भर सर्च ऑपरेशन चलाया जाता है। लेकिन मंगलवार को झारखंड के छिंजो में हुए हादसे के बाद माआवादियों को पकडऩे के लिए झारखंड पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर घेराबंदी कर रखी है।
इससे उम्मीद जताई जा रही है कि माओवादी बलरामपुर के रास्ते सरगुजा में प्रवेश कर सुरक्षित निकलने का प्रयास कर सकते हैं। इसकी वजह से झारखंड की तरफ से आने वाले वाहनों की सघन जांच कराई जा रही है।
इसके साथ ही जो भी संदिग्ध मिल रहा है। उससे भी पूछताछ की जा रही है। सरहदी इलाके के जंगल वाले रास्ते को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। ताकि अंदरूनी मार्ग का कोई भी उपयोग करे तो उसकी जानकारी रखी जा सके।
40 किमी दूर स्थित है बूढ़ापहाड़
सूत्रों के मुताबिक बूढ़ापहाड़ से उतरने के दौरान ही खपरी महुआ नामक स्थान के पास तुरेर में माओवादियों द्वारा लगाई बारूदी सुरंग में विस्फोट हो जाने से यह हादसा हुआ है। बूढ़ापहाड़ बलरामपुर जिले के सरहद से लगा हुआ है। बूढ़ापहाड़ की दूसरी तरफ खपरी महुआ नामक स्थान है जो यहां से महज 40 किमी दूर है। इसे ध्यान में रखते हुए सर्चिंग तेज की गई है।
बॉडर से सटा इलाका होने के कारण सर्चिंग की गई है तेज
माओवादियों के हलचल को देखते हुए पूरे वर्ष भर बलरामपुर जिले के सरहदी क्षेत्रों में सर्चिंग की जाती है। बूढ़ापहाड़ का छिंजो क्षेत्र बलरामपुर से महज 40 किमी दूर है। इसे ध्यान में रखते हुए सरहदी क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी गई है। झारखंड की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों को रोककर पूछताछ की जा रही है।
डॉ. पंकज शुक्ला, एडिशनल एसपी, बलरामपुर
अंबिकापुर. बैंगलोर का एक छात्र लंदन से पीएचडी करने के दौरान सरगुजा जिले में इन दिनों रिसर्च कर रहा है। वह अंबिकापुर-दरिमा मार्ग पर स्थित एक गांव में मंगलवार की दोपहर रिसर्च के सिलसिले में घूम रहा था।
इसी दौरान उसे गांव वालों ने बच्चा चोर समझकर मारने दौड़ाया। वह भागता हुआ वहां के स्कूल में छिप गया। इधर ग्रामीणों ने भी स्कूल को घेर लिया। शिक्षकों को उसने पूरी बात बताई तो उन्होंने पुलिस बुला ली। इसके बाद मामला शांत हुआ।
सोशल मीडिया पर बच्चा चोर व किडनी चोर की उड़ अफवाह अभी भी ग्रामीणों के मन-मस्तिष्क पर छाया हुआ है। वे गांव में किसी भी अनजान व्यक्ति को देखकर उसे बच्चा चोर समझ रहे है और उसपर हमला कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम ससकालो से आया है। दरअसल बैंगलोर निवासी राम शेट्टी लंदन से ऑप्टिकल फाइबर पर रिसर्च कर रहा है।
वह रिसर्च के सिलसिले में इन दिनों सरगुजा में है। मंगलवार की दोपहर वह ग्राम ससकालो में घूम रहा था। इस दौरान उसे एक बालक दिखाई दिया तो उसने प्यार से उसके सिर पर हाथ फेर दिया और अपने काम में लग गया। यह गांव के एक व्यक्ति ने देख लिया और बच्चा चोर-बच्चा चोर चिल्लाने लगा।
देखते ही देखते गांव वालों की भीड़ जुट गई और वे उसे मारने दौड़ाने लगे। ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख छात्र राम शेट्टी भागता हुआ ससकालो स्कूल में घुस गया और शिक्षकों को पूरी बात बताई।
शिक्षकों की भी नहीं मानी बात
रिसर्चर को स्कूल में घुसा देख ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। उन्होंने स्कूल को घेर लिया और रिसर्चर को उन्हें सौंपने की बात कहने लगे। शिक्षकों ने उन्हें समझाया कि वह एक रिसर्चर है, बच्चा चोर नहीं। इसके बावजूद ग्रामीणों ने बात नहीं मानी और अड़े रहे।
बुलवानी पड़ी पुलिस
शिक्षकों ने ग्रामीणों का रुख देख दरिमा थाने में फोन कर पुलिस को बुलवा लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश दी। पुलिस के कहने के बाद मामला शांत हुआ।
गौरतलब है कि 4 दिन पूर्व ही मेंड्राकला में बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में एक महिला समेत 9 आरोपियों को जेल भेजा गया है।
अंबिकापुर. एक युवक शराब का आदी था। वह अक्सर शराब पीकर घर आता और परिजन से गाली-गलौज करता था। इससे परेशान होकर घरवालों ने उसकी शिकायत थाने में कर दी। घरवालों की मंशा थी कि कुछ दिन जेल में रहेगा तो उसमें सुधार आ जाएगा। 21 जून को पुलिस ने उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
सोमवार को जेल में उसकी तबीयत बिगडऩे पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पीएम पश्चात शव उसके परिजनों को सौंप दिया।
नगर के नवापारा, फुंदुरडिहारी निवासी रजत कंसारी पिता नवीन कंसारी 34 वर्ष शराब पीने का आदी था। वह सुबह से लेकर शाम तक शराब के नशे में रहता था। घर पहुंचने के बाद वह परिजन से गाली-गलौज व विवाद भी करता था। परिजन ने उसे कई बार मना किया कि शराब न पीए लेकिन उनकी बातों का उस पर कोई असर नहीं होता था।
21 जून को वह फिर शराब पीकर घरवालों से गाली-गलौज कर रहा था तो उन्होंने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज करा दी। रिपोर्ट दर्ज कराने के पीछे घरवालों की मंशा थी कि डर से वह उन्हें परेशान नहीं करेगा तथा 2-4 दिन जेल में रहेगा तो सुधर जाएगा। उसी दिन पुलिस ने धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर उसे सेंट्रल जेल भेज दिया था।
इधर 25 जून को जेल में उसकी तबीयत बिगड़ गई। जेल प्रबंधन द्वारा उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान 27 जून की सुबह करीब 5 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा व पीएम पश्चात शव उसके परिजन को सौंप दिया।
घरवालों को हो रहा पछतावा
युवक की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में मातम भी पसरा गया है। वहीं युवक की मौत के बाद अब उन्हें पछतावा भी हो रहा है।
अंबिकापुर. भाजपा सांसद के बेटे व लखनपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने अपने साथियों के साथ सोमवार की दोपहर बुजुर्ग दंपती को पुलिस के बेल्ट से बेरहमी से पीटा था। बुजुर्ग दंपती के बेटे ने सांसद के गांव में नल-जल योजना से संबंधित खबर का प्रकाशन एक अखबार में कराया था। इसी का गुस्सा सांसद पुत्र व उसके साथियों ने उसके मां-बाप पर निकाला।
अखबार के प्रतिनिधि की मां के सिर में 3 टांके लगे थे। इस मामले में पुलिस ने मामूली मारपीट का मामला दर्ज किया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार की रात करीब 12 बजे पुलिस ने सांसद पुत्र व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया। उन्हें थाने लाकर पुलिस ने मुचलका पर छोड़ दिया।
सरगुजा जिले से भाजपा सांसद कमलभान सिंह के बेटे देवेंद्र सिंह ने अपने गृहग्राम जमगला के पास ही महुआटिकरा में सोमवार की दोपहर घर में घुसकर एक अखबार के स्थानीय प्रतिनिधि के मां-बाप की बेरहमी से पिटाई की थी। मारपीट में पुलिस के बेल्ट का उपयोग किया गया था।
बुजुर्ग दंपती की इस कदर पिटाई की गई थी कि पत्नी का सिर फट गया था जबकि पति को भी काफी चोटें आई थीं। सिर में 3 टांके लगने के बाद उनका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।
इधर पुलिस ने मामले में सांसद पुत्र, उसके साथी शिवव्रत व अन्य के खिलाफ धारा 294, 506, 323 व 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था। जबकि जिस तरह से उनकी पिटाई गई थी, इस संबंध में अधिवक्ता संजय अंबष्ट का कहना है कि जान-बूझकर योजनाबद्ध तरीके से की गई पिटाई में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज होना चाहिए था।
रात में किया गिरफ्तार, थाने से छोड़ा
मामले को देखते हुए एसपी के निर्देश सीएसपी, कोतवाली टीआई व क्राइम ब्रांच की मदद से लखनपुर पुलिस ने मंगलवार की रात करीब 12 बजे सांसद के घर में दबिश दी। यहां से उन्होंने सांसद पुत्र तथा उसके एक साथी को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उन्हें थाने से ही मुचलके पर छोड़ दिया।
निष्पक्षता से की जाएगी जांच
इधर मामले की शिकायत लेकर पत्रकारों ने एसपी सदानंद कुमार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जांच में निष्पक्षता व पारदर्शिता बरती जाएगी। मारपीट की प्रवृत्ति को देखते हुए और धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं।
आरोपी कोई भी हो, नहीं बख्शा जाएगा
वहीं कलक्टर ने इस मामले में कहा कि घर में घुसकर मारपीट का मामला है। वह चाहे सांसद या मंत्री का पुत्र हो कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी। अगर पत्रकार पर हमला होता है तो लगता है कि प्रशासन पर हमला हो रहा है। पत्रकार पर हमला लोकतंत्र पर हमला है।
अंबिकापुर. 12वीं कक्षा की छात्रा दो बार से फेल हो जा रही थी। वह घर में ही रहती थी। सोमवार को उसके माता-पिता ने कहा कि तुम कैसे पढ़ाई करती हो कि बार-बार फेल हो जा रही हो। इतना सुनते ही छात्रा काफी दुखी हो गई।
इसके बाद उसने फसल में डालने वाले कीटनाशक का सेवन कर लिया। उसे गंभीर स्थिति में होलीक्रॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बेटी की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।
आज के दौर में माता-पिता की हल्की डांट भी बेटे-बेटियां बर्दास्त नहीं कर पा रहे। थोड़ी डांट-डपट के बाद वे अपनी जान देने जैसा कठोर कदम उठा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। ग्राम कुदरू निवासी १९ वर्षीय राधिका राजवाड़े पिता कामेश्वर राजवाड़े 12वीं कक्षा की छात्रा थी।
पिछले वर्ष 12वीं की परीक्षा में वह फेल हो गई थी। इस दौरान उसके परिजन ने उससे कहा कि कोई बात नहीं, अगली बार के लिए तैयारी करो। इसके बाद वह फिर से पढ़ाई में जुट गई। इस बार भी उसने 12वीं की परीक्षा दी थी। जब रिजल्ट आया तो फिर से वह फेल थी। इस परिणाम से वह काफी निराश थी।
वह घर में ही रहकर माता-पिता के काम में हाथ बंटाती थी। सोमवार को उसके घरवालों ने कहा कि तुम कैसे पढ़ाई करती हो कि बार-बार फेल हो जाती हो। इससे राधिका इतना ज्यादा दुखी हो गई कि कुछ देर बाद उसने जहर का सेवन कर लिया। जहर के असर से जब वह उल्टियां करने लगी तो माता-पिता ने उससे पूछताछ की।
इस दौरान उसने जहर खाने की बात बताई तो उनके होश उड़ गए। उसे आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। यहां से उसे रेफर किए जाने के बाद अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बेटी के असमय मौत से माता-पिता व परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
अंबिकापुर. सांसद पुत्र व लखनपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मारपीट व गाली-गलौज के मामले में हमेशा सुर्खिर्यों में रहते हैं। उसने 25 जून की दोपहर अपने गांव में ही एक युवक के घर में दिनदहाड़े घुसकर उसके बुजुर्ग माता-पिता की पुलिस के बेल्ट से लहूलुहान होते तक पिटाई की। इधर रिपोर्ट पर पुलिस इसमें एक मामूली अपराध मानकर जमानतीय अपराध की धाराओं में जुर्म दर्ज कर औपचारिकता पूरी की है।
वहीं युवक के माता-पिता को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि सांसद पुत्र ने 2 महीने पूर्व वाहन में भरकर भाजपा नेता की पिटाई करने बिश्रामपुर पहुंचा था। वह अपने सांसद पिता के खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार से गुस्सा था।
भाजपा सांसद कमलभान सिंह के गृहग्राम मेें चल रही शासकीय योजनाओं व उनके समर्थकों द्वारा किए जा रहे कामों की शिकायत करना किसी को भी भारी पड़ सकता है। ऐसा ही कुछ मामला सोमवार को सामने आया है। ग्राम जमगला निवासी राजेश गुप्ता जो किराना दुकान भी संचालित करता है। उसने ३ मई को ग्रामीणों के कहने पर नल-जल योजना की खबर प्रकाशित कराई थी।
खबर में लिखा गया था कि अब तक गांव के लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है। इस खबर से बौखलाए सांसद के पुत्र देवेन्द्र सिंह ने 8 मई को उसे मोबाइल पर धमकी दी थी। इस पर राजेश नेबाद उसने माफी भी मांग ली थी। मांफी मांगने के बाद राजेश गुप्ता को सांसद पुत्र ने कहा कि मेरे से बिना पूछ ग्राम जमगला की शिकायत अथवा मेरे साथियों द्वारा किए जा रहे काम की कोई भी खबर प्रकाशित नहीं करवाना।
इधर गांव के लोगों ने नल-जल योजना का लाभ नहीं मिलने पर एक बार फिर से उसने खबर प्रकाशित करा दी, जो सांसद पुत्र को नागवार गुजरी। इसके बाद सांसद पुत्र 25 जून की दोपहर करीब 3 बजे अपनी गाड़ी में कुछ लोगों के साथ राजेश गुप्ता के घर महुआटिकरा पहुंचा। उसने राजेश गुप्ता को फोन करके पूछा, कहां हो? फिर उसे घर के पास बुलाया।
इस दौरान आवाज सुनकर राजेश गुप्ता के पिता दूहन राम भी आवाज सुनकर बाहर निकल आया। उसने राजेश को चिल्लाकर कहा कि ये लोग तुम्हें मारेंगे, भाग जाओ।
आवाज सुनकर राजेश जैसे ही भागने लगा, सांसद पुत्र देवेन्द्र सिंह ने अपने साथियों से कहा कि उसे पकड़ो और गाड़ी में डालो। इसके बाद 2 युवक वाहन से उतरे और राजेश गुप्ता को दौड़ाने लगे। पकड़ में आते ही उसकी पिटाई शुरु कर दी।
माता-पिता को पुलिस के बेल्ट से पीटा
बेटे की पिटाई होता देख उसके पिता ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया और किसी तरह अपने पुत्र को सांसद पुत्र से छुड़ाकर वहां से भगाया। इससे नाराज होकर देवेन्द्र सिंह ने दुहन राम की आरक्षक के बेल्ट से पिटाई शुरू कर दी। यह देख उनकी पत्नी जानकी देवी भी वहां पहुंच गई और उन्होंने पैर पकड़ कर छोडऩे की गुहार लगाई। लेकिन सांसद पुत्र को रहम नहीं आया और उसने जानकी देवी की जमकर बेल्ट से पिटाई कर दी।
इससे उसका सिर फट गया। इसके बाद भी पिटाई जारी रही। बाद में अचेत स्थिति में दोनों को छोड़कर सांसद पुत्र अपने साथियों के साथ वहां से निकल गया। बाद में परिजन ने पहुंच जानकी देवी व दुहन राम को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां उनका प्राथमिक इलाज करने के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। जानकी देवी के सिर में गम्भीर चोटें आई हैं तथा सिर में तीन टांके लगे हैं। सीटी स्केन भी कराया गया है।
कहां से आया पुलिस का बेल्ट?
सांसद पुत्र देवेन्द्र सिंह ने छत्तीसगढ़ पुलिस का बेल्ट पकड़ा हुआ था। उससे ही राजेश गुप्ता के पिता व माता की जमकर पिटाई की। जब तक बेल्ट टूट नहीं गया, तब तक देवेन्द्र सिंह दोनों को पीटता रहा। पुलिस का बेल्ट उसके हाथ में कहां से आया, यह पता नहीं चल सका है।
पुलिस ने लगाईं मामूली धाराएं
इधर लखनुपर पुलिस ने शिकायत पर जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सांसद पुत्र देवेंद्र सिंह व उसके दोस्त शिवप्रताप सिंह के खिलाफ महज 294, 3, 506 व 34 के तहत जुर्म दर्ज कर अपनी औपचारिकता पूरी कर ली है। जबकि जानकारों के अनुसार इसमें गम्भीर धाराएं लगनी चाहिए थीं।
योजनाबद्ध तरीके से किया हमला
इस संबंध में अधिवक्ता संजय अंबष्ट का कहना है कि सांसद के पुत्र ने योजनाबद्ध तरीके से घर में घुसकर बुजुर्गों की पुलिस के बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की। इस हमले में बुजुर्गोँ की जान भी जा सकती थी। यह जानते हुए भी उसने मारपीट की। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का जुर्म दर्ज होना चाहिए। पुलिस बेल्ट उसके पास कहां से आया, उस पर भी जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए।
कार्रवाई होनी चाहिए
ऐसा नहीं होना चाहिए। मेरे पुत्र ने गलत किया है। मारपीट करने वाला कोई भी हो फिर वह सांसद का या मंत्री का बेटा हो, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
कमलभान सिंह, सांसद
पुलिस का बेल्ट सांसद पुत्र के पास कहां से आया यह जांच का विषय
शिकायत पर जुर्म दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का बेल्ट सांसद पुत्र के पास कहां से आया यह जांच का विषय है। क्योंकि सांसद के साथ पुलिस भी फालो गार्ड के रूप में रहते हैं।
एसके केरकेट्टा, टीआई लखनपुर
अंबिकापुर. अविभाजित सरगुजा में हाथियों से जान-माल की सुरक्षा के नाम पर वन विभाग के अफसर प्रभावित ग्राम के लोगों को सिर्फ धोखे में रखने का काम कर रहे हैं। सरकारी धन फूंक कर अब तक हाथियों को नियंत्रित करने की तमाम योजना व उपाय फेल ही साबित हो रहे हैं। सोलर फेंसिंग, गजराज प्रोजेक्ट के बाद अफसरों ने एक नया शिगुफा छोड़ा था, हाथियों में रेडियो कॉलरिंग का।
साउथ अफ्रीका से तीन लाख की लागत से मंगाए गए रेडियो कॉलर हाथियों को बड़े ताम-झाम के साथ लगाए तो जा रहे हैं, लेकिन इसका फायदा भी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। अभी मैनपाट के बरिमा में पिछले दो दिन से जिन 11 हाथियों का दल उत्पात मचाते हुए घरों को तहस-नहस कर रहा है, उसमें एक गौतमी नामक हथिनी भी शामिल है जिसे कुछ दिनों पहले ही रेडियो कॉलर लगाया गया था।
रेडियो कॉलर लगाए जाने की मंशा सिर्फ यही थी कि इससे संबंधित हाथी का लोकेशन मिलेगा और उसके रिहायशी क्षेत्र में घुसने से पहले ही लोगों को अलर्ट कर दिया जाएगा, लेकिन लगातार हथिनी बस्ती में घुसकर उत्पात मचा रही है और वन अमला बेकाम नजर आ रहा है। रविवार की रात भी हाथियों के दल ने बरिमा बस्ती में 5 लोगों के घर तोड़ डाले। हाथियों ने अब तक बरिमा में दो दर्जन से अधिक घरों को तोड़ डाला है।
गौरतलब है कि मैनपाट के ग्राम बरिमा में जंगल में कई दिनों से भ्रमण कर रहा 11 हाथियों का दल आए दिन उत्पात मचा रहा है। इससे ग्रामीणों में काफी दहशत है, वे जान-माल की रक्षा करने रतजगा करने को मजबूर हैं। 13 जून की रात हाथियों ने ग्राम बरिमा में 13 घरों को तोड़ दिया था। फिर 23 जून की रात भी हाथियों का दल बरिमा बस्ती में घुस गया। यहां हाथियों ने 9 ग्रामीणों के घर को तोड़ दिया। अंदर रखा सारा अनाज भी चट कर गए।
ग्रामीण इससे उबरे नहीं थे कि रविवार की रात फिर हाथियों का दल बस्ती में घुस आया। हाथियों के आने की सूचना मिलते ही पूरा गांव बाहर निकल आया। यहां हाथियों ने परबल, मुन्नी, कांदु, भुनेश्वर व दलवीर का घर तोड़ दिया। वन अमला सुबह गांव में पहुंचा और नुकसान का जायजा लिया।
कुमकी हाथी से नियंत्रण की बात भी कागजी
अविभाजित सरगुजा में हाथी से सुरक्षा के नाम पर लाई गई योजनाओं पर अब तक करोड़ों रुपए वन विभाग द्वारा फूंके जा चुके हैं। सोलर फेंसिंग, गजराज प्रोजेक्ट सहित तमाम योजनाएं न केवल फेल हो गईं हैं बल्कि हाथियों का उत्पात और बढ़ गया है। मौत के आंकड़ों में भी काफी वृद्धि हुई है। आए दिन रिहायशी क्षेत्रों में घुस रहे हाथी बड़े पैमाने पर घरों व फसल को बर्बाद कर रहे हैं।
इन सब के बीच वन विभाग द्वारा तमोर पिंगला अभ्यारण्य में रेस्क्यू सेंटर तैयार किया जा रहा है, जिसमें कर्नाटक से लाए कुमकी हाथियों की मदद से उत्पाती हाथियों को नियंत्रित कर रखा जाएगा। विभाग का ये दावा भी सिर्फ कागजी ही नजर आता है, महासमुंद में बहुत उत्साहजनक परिणाम अभी तक देखने को नहीं मिले हैं, इतना जरूर है कि कुमकी हाथियों पर लाखों रुपए अब तक फूंके जा चुके हैं।
सिर्फ लोकेशन मिलने से खुश हैं अफसर
मैनपाट के बरिमा में कई दिनों से उत्पात मचा रहे हाथियों के दल में वह हथिनी भी है जिसे कुछ दिनों पहले ही अधिकारी व विशेषज्ञों की टीम ने रेडियो कॉलर लगाया था। रेडियो कॉलर की कीमत तीन लाख रुपए है। इसमें जीपीएस लगा हुआ है जिससे हथिनी के हर मूवमेंट की लोकेशन मिल रही है, इसके बावजूद हथिनी लगातार बस्ती में प्रवेश कर उत्पात मचा रही है।
इसका सीधा अर्थ यही है कि अफसर सिर्फ लोकेशन मिलने पर अपनी पीठ थपथपाकर खुश हो रहे हैं। अगर ग्रामीणों का अलर्ट किया ही नहीं जा पा रहा है, हथिनी को लोकेट करने के बावजूद बस्ती की ओर आने से नहीं रोक पा रहे हैं तो ये सीधे शासकीय राशि का दुरूपयोग व ग्रामीणों को धोखे में रखने जैसा है। ऐसे में ये रेडियो कॉलर जन-धन की हानि रोकने में कैसे कारगर साबित होगा। सरगुजा वन वृत्त में अब तक दो हाथियों को रेडियो कॉलर लगाए जा चुके हैं।
बरिमा में अब तक तोड़ चुके 27 घर
हाथियों का दल एक महीने के भीतर बरिमा में 27 घर को तोड़ चुका है। ऐसा नहीं है कि यह इलाका तराई क्षेत्र या फिर दूरस्थ है, फिर भी वन अमला हाथियों को बस्ती की ओर आने या फिर लोगों को अलर्ट करने में नाकाम साबित नजर आ रहा है। बारिश का मौसम शुरू होने को है और हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों के आशियाने तबाह हो रहे हैं।
इन परिवारों के सामने काफी विकट स्थिति पैदा हो गई है, वे आजीविका पर ध्यान दें या फिर घर बनवाएं। आए दिन तो हाथी बस्ती में घुसकर तबाही मचा रहे हैं।
बतौली. बरगीडीह मार्ग पर ग्राम देवरी के रपटा पर सोमवार की रात राजधानी यात्री बस अनियंत्रित होकर नीचे पलट गई। हादसे में बस के नीचे दबने से खलासी की मौके पर ही मौत हो गई व चालक का एक पैर टूट गया था। बस खाली थी और चालक उसे लेकर अपने घर जा रहा था, उसे अगले दिन बुकिंग पर निकलना था।
खलासी के शव को 15 घंटे बाद हाइड्रा वाहन से बस को खींचे जाने के बाद निकाला जा सका। बताया जा रहा है कि मृतक व चालक शराब के नशे में धुत थे, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।
राजधानी यात्री बस क्रमांक सीजी 15 बी एबी-0371 का चालक अनिल कुमार ग्राम देवरी का निवासी है। सोमवार की रात लगभग 9 बजे वह खलासी ककना के ग्राम बघिमा निवासी 35 वर्षीय हल्कू के साथ बस लेकर अपने घर देवरी जा रहा था। रात में आराम करने के बाद उसे अगले दिन बुकिंग लेकर निकलना था।
रास्ते में ग्राम देवरी के रपटा पर बस अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। हादसे में बस के नीचे दबने से खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चालक का एक पैर टूट गया।
घायल चालक को तो बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन खलासी का शव वाहन के नीचे दबे होने की वजह से रात में नहीं निकाला जा सका। इधर चालक को प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हाइड्रा की मदद से निकाला जा सका शव
मंगलवार की सुबह पुलिस ने हाइड्रा मंगाया। फिर हाइड्रा से बस को उठवाकर लगभग 15 घंटे से दबे मृतक के शव को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया।
बताया जा रहा है कि चालक व खलासी ने बतौली में शराब का जमकर सेवन किया था, इसकी वजह से ये हादसा हो गया। मामले में पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
लखनपुर. अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर स्थित नावापारा कुन्नी मोड़ के पास सोमवार की शाम लगभग ४ बजे क्लिंकर लोड तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया। यहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। इधर पंचनामा पश्चात मृतक के शव को भी पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर से क्लिंकर लोड कर सोमवार को ट्रेलर क्रमांक सीजी 22 एसी 5655 बिहार के औरंगाबाद जाने के लिए निकला था। वह शाम करीब 4 बजे बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग पर स्थित कुन्नी मोड़ नवापारा के पास पहुंचा ही था कि उसने बाइक सवार 3 युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेलर की टक्कर से तीनों युवक सिर के बल सड़क पर जा गिरे।
हादसे में गंभीर चोट लगने से बाइक चला रहे युवक ग्राम अंधला के माझापारा निवासी 19 वर्षीय लल्लू बेग पिता राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके साथी २४ वर्षीय अस्मित तिर्की पिता कंवल राम व 25 वर्षीय बसंत पिता श्रीराम उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।
उन्होंने भागने की फिराक में रहे ड्राइवर को पकड़ लिया। इसकी सूचना किसी ने तत्काल लखनपुर पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लखनपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा। यहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
इधर पंचनामा पश्चात पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। मामले में पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर आरोपी चालक को धारा 304ए के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
परिजन में पसरा मातम
हादसे में युवक की मौत की खबर जैसे ही उसके परिजन को मिली, उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इधर घायल युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे।
अंबिकापुर. तबीयत बिगडऩे पर एक युवक ने अपने छोटे भाई को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था। वह एड्स पीडि़त भी था। इलाज के लिए रुपए कम पडऩे पर वह घर चला गया। जब 2 दिन बाद वापस लौटा तो भाई बेड से गायब था। काफी पूछताछ के बाद भी अस्पताल में पता नहीं चल रहा था।
जब वह 24 जून को अस्पताल के पुलिस सहायता केंद्र में पहुंचा तो उसके भाई की फोटो दिखाई गई तो वह पहचान गया। दरअसल उसके भाई की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। अस्पताल प्रबंधन ने शव को लावारिस मानते हुए सूचना सहायता केंद्र को दी। पुलिस ने भी उसकी पहचान किए बिना दफना दिया। यह सुनकर उसके होश उड़ गए।
यह नहीं मृतक के पहचान से संबंधित आधार कार्ड को कचरे में फेंक दिया गया था। मृतक की सोनोग्राफी रिपोर्ट व मोबाइल उसके बिस्तर के बगल में रखी हुई थी। अब उसके बड़े भाई ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर न्याय की गुहार लगाई है।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल भी अपनी कार्यप्रणालियों की वजह से सुर्खियों में रहने लगा है। यहां जीवित इंसान के साथ जो व्यवहार किया जाता है वह तो जग जाहिर है लेकिन अब मौत के बाद शव के साथ भी अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला रविवार को सामने आया है।
मनेन्द्रगढ़ के एक 37 वर्षीय युवक की तबीयत बिगडऩे पर उसे बैकुंठपुर से रेफर किया गया था। उसके बड़े भाई ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल अस्पताल के मेडिकल वार्ड के बेड नम्बर-22 पर उसे भर्ती कराया था। रुपए कम पडऩे पर वह यहां से 130 किलोमीटर दूर अपने गृहग्राम गया था।
इधर 21 जून को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद वार्ड स्टाफ ने उसे लावारिस घोषित करते हुए अस्पताल के पुलिस सहायता केंद्र को सूचना दी थी। पुलिस सहायता केंद्र द्वारा मरच्यूरी में एक दिन तक शव रखा गया था। फिर 23 जून को अस्पताल प्रबंधन की सूचना के आधार पर मृतक को लावारिस मानते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
इधर रविवार को इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया। मृतक का बड़ा भाई उसे खोजते हुए अस्पताल पहुंचा। अस्पताल आने के बाद युवक अपने भाई को पूरे अस्पताल में खोजता रहा लेकिन उसे किसी ने भी सही जानकारी नहीं दी। इस दौरान कुछ लोगों ने उसे बता दिया कि वह भाग गया है।
नर्सों ने भी नहीं बताया, फोटो से की पहचान
अस्पताल में भटकने के बाद वह मेडिकल वार्ड में पहुंचा तो वहां मौजूद नर्स ने भर्ती रजिस्टर दिखाने से भी मना कर दिया। इस बीच वार्ड ब्वाय ने उसे जानकारी दी कि दो दिन पूर्व ही उसके भाई की मौत हो चुकी है। बड़ा भाई जब चौकी पहुंचा तो पुलिस ने उसे फोटो दिखाकर पूछा तब उसकी पहचान हो पाई।
इस दौरान चौकी में बैठे पुलिस कर्मियों ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने उसके शव को लावारिस बताकर पुलिस के सुपुर्द किया था और एक दिन इंतजार करने के बाद 23 जून की शाम को नगर निगम की मदद से शव का अंतिम संस्कार किया गया है। यह सुनते ही मृतक के बड़े भाई के होश उड़ गए।
एचआईवी पीडि़त था भाई
भाई ने पुलिस को बताया कि मृतक एचआईवी पीडि़त था व उसके पास सारे दस्तावेज आाधार कार्ड व मोबाइल थे। ऐसे में अस्पताल के कर्मचारी उसे लावारिस कैसे बता सकते हैं। अस्पताल के कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उसने कहा कि अगर मोबाइल से परिवार वालों का नम्बर देख लिया जाता और समय पर घर वालों को सूचना दे दी जाती तो परिवार के लोग उसका विधि-विधान से अंतिम-संस्कार कर सकते थे।
कचरे में मिले पहचान के दस्तावेज
अपने भाई की पहचान करने के बाद युवक पुन: पुलिस के साथ वार्ड में पहुंचा। उसने बेड के रैक के आसपास छानबीन की तो एक झोले में मोबाइल व सोनोग्राफी रिपोर्ट रखी हुई थी। इसके साथ ही अस्पताल के कचरे के ढेर में मृतक का एचआईवी के उपचार से संबंधित दवा की पर्चियां, दस्तावेज व आधार कार्ड भी पुलिस को मिले। उसे पुलिस ने बरामद कर लिया।
रुपए खत्म होने पर गया हुआ था घर
मृतक के बड़े भाई ने बताया कि वह उसके साथ अस्पताल में था। वह रुपए खत्म होने की वजह से घर गया हुआ था। बैकुंठपुर अस्पताल से जब उसे रेफर किया गया था, तब उसके पास महज 200 रुपए थे।
जांच कराकर करेंगे कार्रवाई
किसी भी अज्ञात व्यक्ति की मौत होती है तो शव को पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाता है। जांच व आगे की कार्रवाई पुलिस की जिम्मेदारी होती है। अगर अस्पताल के कर्मचारियों ने लापरवाही की है तो इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. व्हीके श्रीवास्तव, उपअधीक्षक मेडिकल कॉलेज अस्पताल
अंबिकापुर/मैनपाट. मैनपाट के बरिमा में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की रात ११ हाथियों ने यहां जमकर उत्पात मचाते हुए ९ ग्रामीणों के घर को तहस-नहस कर दिया। वहीं रविवार की रात भी उन्होंने 4 घरों को तोड़ डाला। इसके साथ ही घर के भीतर रखा सारा अनाज भी चट कर गए। बारिश का मौसम सिर पर है।
प्री मानसून की बारिश हो भी रही है, ऐसे में हाथियों के उत्पात से बेघर हुए ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गज आतंक की सूचना मिलने पर दोनों दिन प्रशासन व वन विभाग के अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।
गौरतलब है कि मैनपाट के ग्राम बरिमा के जंगल में कई दिनों से भ्रमण कर रहा 11 हाथियों का दल आए दिन उत्पात मचा रहा है। इससे ग्रामीणों में काफी दहशत है, वे जान-माल की रक्षा करने रतजगा करने को मजबूर हैं। कुछ दिनों पूर्व ही हाथियों ने ग्राम बरिमा में एक दर्जन से अधिक घरों को तोड़ दिया था। शनिवार की रात भी हाथियों का दल बरिमा बस्ती में घुस गया।
यहां हाथियों ने 9 ग्रामीणों के घरों को तोड़ डाला। जिन ग्रामीणों का हाथियों द्वारा घर ढहाया गया, उनमें हीरा मांझी पिता बिहानु, मंगरु पिता रुरहा मांझी, शीतल पिता बुधराम, कन्हैया यादव पिता प्राणनाथ, शुक्ला मांझी, रामचंद्र, गंगा राम, झबरी व रमेशर शामिल हैं। इसके अलावा घर के भीतर रखा सारा अनाज भी चट कर गए।
हाथियों के उत्पात से ग्रामीण पूरी रात दहशत में रहे। सुबह होते ही हाथियों का दल जंगल की ओर चला गया। गज आतंक की सूचना मिलने पर रविवार की सुबह एसडीएम अतुल शेटे, तहसीलदार आरएस वर्मा व वन विभाग के अफसर गांव में पहुंचे।
अधिकारियों ने प्रभावितों से मुलाकात कर नुकसान का जायजा लिया। वन विभाग द्वारा नुकसान का प्रकरण तैयार किया जा रहा है ताकि प्रभावितों को मुआवजा दिया जा सके। अभी भी हाथियों का दल बरिमा से लगे जंगल में ही डेरा जमाए हुए है।
फिर तोड़े 5 घर
मैनपाट में पखवाड़ेभर से हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। इधर वन विभाग इनके सामने असहाय हो गया है। १३ जून की रात हाथियों ने ग्राम बरिमा में १३ घरों को तोड़ दिया था। फिर 23 जून की रात भी हाथियों का दल बरिमा बस्ती में घुस गया। यहां हाथियों ने ९ ग्रामीणों के घर को तोड़ दिया। अंदर रखा सारा अनाज भी चट कर गए।
ग्रामीण इससे उबरे नहीं थे कि रविवार की रात फिर हाथियों का दल बस्ती में घुस आया। हाथियों के आने की सूचना मिलते ही पूरा गांव बाहर निकल आया। यहां हाथियों ने परबल, मुन्नी, कांदु, भुनेश्वर व दलवीर का घर तोड़ दिया। वन अमला सुबह गांव में पहुंचा और नुकसान का जायजा लिया।
अंबिकापुर. गांधीनगर थानांतर्गत ग्राम डिगमा निवासी एक युवक को रविवार की दोपहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 2 लाख के ब्राउनशुगर सहित धरदबोचा। वह ब्राउनशुगर डिलीवरी करने के लिए अपने घर के सामने ग्राहक का इंतजार कर रहा था।
पुलिस को 2 युवकों के मौके पर होने की सूचना मिली थी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह फरार हो चुका था। पकड़ा गया युवक करीब 1 साल से ब्राउनशुगर का कारोबार कर रहा था। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गांधीनगर पुलिस को रविवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम डिगमा निवासी सुदीप सरकार पिता निरंजन सरकार 25 वर्ष ब्राउनशुगर के धंधे में लिप्त है। वह साई कॉलेज के सामने ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही वह भागने की फिराक में था लेकिन उसे दबोच लिया गया।
उसकी तलाशी लेने पर प्लास्टिक की पुडिय़ा में 10.04 ग्राम ब्राउनशुगर मिला। इसके बाद पुलिस ने ब्राउनशुगर जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जब्त ब्राउनशुगर की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 22 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पूरी कार्रवाई आईजी द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत एसपी के निर्देशन व एएसपी तथा सीएसपी के मार्गदर्शन किया गया। कार्रवाई में गांधीनगर टीआई इम्मानुएल नकड़ा, एएसआई अलंगो दास, आरक्षक राकेश यादव, राजकुमार यादव तथा क्राइम ब्रांच से आरक्षक मनीष यादव व दीनदयाल सिंह शामिल थे।
एक साल से कर रहा था कारोबार
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले 1 साल से ब्राउनशुगर का धंधा कर रहा है। वह मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास रहने वाले मंसूद को ब्राउनशुगर की डिलीवरी करने वाला था।
उसने बताया कि भूपेश नामक युवक उसे बिश्रामपुर से किसी अन्य व्यक्ति से खरीदकर उसे सप्लाई करता था। युवक के बयान के आधार पर पुलिस इस कारोबार में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
अंबिकापुर. वेतन विसंगति सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पुलिसकर्मियों की पत्नियों, माताओं व बहनों के आंदोलन को कुचलने पुलिस विभाग ने पूरी ताकत झोंक दी है। सोमवार को रायपुर में आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल होने से रोकने के लिए पुलिसकर्मियों पर अधिकारियों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है।
इधर रक्षित केंद्र में कड़ा पहरा बैठा दिया गया है। पुलिस लाइन से बाहर निकलने वाले कर्मचारियों व उनके परिवार वालों से पूछताछ भी की जा रही है। इसके साथ ही जिले के आला अधिकारियों द्वारा सभी आरक्षकों पर दबाव बनाने के भी हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
Notice देने के साथ ही उन्हें बर्खास्तगी तक की धमकी दी गई लेकिन परिवार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस परिवार के लगभग 500 सदस्य रायपुर आंदोलन में शामिल होने निजी व किराए के वाहनों से रवाना हो चुके हैं।
गौरतलब है कि पुलिस कर्मियों के परिजन ने वेतन विसंगति सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर चार दिन पूर्व शहर में विशाल रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ बिगुल फूंका था। पुलिस विभाग के आला अधिकारी इसे अनुशासनहीनता बताते तथा पुलिस रेग्यूलेशन एक्ट का हवाला देते हुए आंदोलन को कुचलने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
25 जून को राजधानी रायपुर में पुलिस कर्मचारियों के परिजन द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन किया जाना है। आंदोलन में पूरे प्रदेश से कर्मचारियों के परिवार वाले शामिल होंगे। आंदोलन में परिजन के शामिल होने से रोकने के लिए पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। दो दिन पूर्व आईजी ने सरगुजा संभाग के पांचों जिले के पुलिसकर्मियों की बैठक लेकर समझाइश देने के साथ ही पत्र भी लिखवाया था।
आला अधिकारियों के दबाव के बावजूद पुलिसकर्मियों के परिवार वालों का आंदोलन शांत नहीं हुआ है। बल्कि अधिकारियों के दबाव को देखते हुए परिवार वालों में आक्रोश और बढ़ता ही जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल होने कुछ पुलिस कर्मियों के परिजन निजी वाहनों से रवाना भी हो चुके हैं।
इसकी जानकारी लगते ही रविवार को रक्षित केंद्र का मुख्य गेट बंद कर पहरा बैठा दिया गया है। सुबह 12 बजे के बाद रक्षित केंद्र स्थित पुलिस कॉलोनी से बाहर आने जाने वाले का नाम दर्ज करने के साथ ही उनके निकलने का समय लिखने के बाद उनसे हस्ताक्षर भी कराया जा रहा है। देर रात तक रक्षित केंद्र के बाहर पहरा लगा था।
अवकाश निरस्त, समझाइश देने की सलाह
पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी कर्मचारियों का अवकाश निरस्त करने के साथ ही नये आवेदन स्वीकार भी नहीं किए जा रहे हैं। मेडिकल परेशानी होने के बावजूद इन दिनों अवकाश नहीं दिया जा रहा है। आंदोलन में किसी भी पुलिसकर्मी का परिवार शामिल नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए पहले कर्मचारियों को अधिकारियों द्वारा समझाइश दी गई। इसके साथ ही उनसे एक पत्र भी लिखवाया गया है कि वे अपने परिवार को इस आंदोलन में शामिल नहीं होने देंगे।
सिर्फ 90 परिवारों पर दे रहे ध्यान
सरगुजा जिले में 717 आरक्षक पदस्थ हैं। पुलिस लाइन कॉलोनी में 90 परिवार निवासरत हैं। इसमें भी 20 परिवार अधिकारियों का है। अधिकारियों की नजर सिर्फ इनपर ही हंै। जबकि कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो शहर में जगह-जगह किराये के मकान में परिवार के साथ रहते हैं। उनमें से अधिकांश की तो पहचान भी नहीं की जा सकती है। ऐसे कर्मचारियों के कई परिजन आंदोलन में शामिल होने के लिए रवाना भी हो चुके हैं।
बस व निजी वाहनों को रोक कर रहे हैं पूछताछ
पुलिसकर्मियों के परिवार को रायपुर जाने से रोकने बाकायदा बस स्टैंड से रायपुर व बिलासपुर की तरफ जाने वाली प्रत्येक बस को रोककर पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही रायपुर मार्ग से गुजरने वाली निजी वाहनों को भी रोका जा रहा है। सूत्रों की मानें तो निजी वाहनों से अब तक 500 से अधिक पुलिस कर्मियों के परिवार के सदस्य रायपुर महाधरना में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं।
अंबिकापुर-दुर्ग ट्रेन से हुए रवाना
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ परिवार के सदस्य अंबिकापुर-दुर्ग ट्रेन से रायपुर के लिए रवाना होने वाले हैं। रेलवे स्टेशनों में भी पहरा लगाया गया है कि कोई भी परिवार ट्रेन से रायपुर के लिए रवाना न हो सके।
बर्खास्तगी व कार्रवाई की मिल रही है धमकी
अधिकारियों द्वारा आंदोलन में शामिल होने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। लिखित में तो नहीं लेकिन मौखिक तौर पर पुलिसकर्मियों को बर्खास्तगी व कार्रवाई किए जाने तक की धमकी दी जा रही है।
अंबिकापुर. पुलिसकर्मियों के परिवारों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के बीच आईजी के मार्गदर्शन में सरगुजा एसपी ने एक विशेष पहल की। उन्होंने सरगुजा के निजी व नामी विद्यालयों के संस्था प्रमुखों की बैठक ली। इसमें सहमति से यह तय किया गया कि पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए उनके स्कूलों में 10 प्रतिशत सीट आरक्षित रखा जाएगा।
आईजी हिमांशु गुप्ता के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा शुक्रवार को 23 जून को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शहर में संचालित केन्द्रीय विद्यालय तथा निजी शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों की मीटिंग ली गई। मीटिंग में विद्यालयों के सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें : दरवाजे को धक्का मारकर खोला तो भीतर का नजारा देख चाचा रह गया सन्न
विद्यालय में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस अधीक्षक द्वारा विद्यालयों में सुरक्षा गार्ड रखने तथा सीसीटीव्ही अपडेट रखने हेतु निर्देशित किया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा रेयान पब्लिक स्कूल, गुरूग्राम हरियाणा में घटित घटना के मद्देनजर न्यायालय से जारी सुरक्षा निर्देशों का अक्षरश: पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
शहर के समस्त निजी शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों ने सर्वसम्मति से अपने-अपने विद्यालयों में पुलिस कर्मियों के बच्चों के प्रवेश हेतु 10 प्रतिशत कोटा रखने हेतु सहमति दी गई। बैठक में होलीक्रॉस स्कूल, ओपीएस, कार्मेल स्कूल, न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल, मोंटफोर्ट स्कूल, डि-हिलॉक्स स्कूल के प्राचार्य उपस्थित रहे।
सेंट्रल स्कूल में ये है प्रक्रिया
केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य एनके सिन्हा द्वारा बताया गया कि केन्द्रीय विद्यालय में ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन उपरांत प्रवेश की प्रक्रिया है। इस संबंध में प्रवेश के समय पुलिस अधीक्षक कार्यालय को सूचित किया जायेगा ताकि निर्धारित समय में पुलिस कर्मचारियों के बच्चों का प्रवेश हेतु ऑनलाइन रजिस्टे्रशन हो सके।
अन्य जिलों से स्थानांतरण पर आने वाले पुलिस कर्मचारियों के बच्चे जो पूर्व में केन्द्रीय विद्यालय में अध्ययनरत् हैं उनका प्रवेश प्राथमिकता के आधार का दाखिला केन्द्रीय विद्यालय में लिया जायेगा।
ssa punjab Recruitment of Lecturers for Meritorious Schools - 2018, एजुकेशन बोर्ड, पंजाब ने लेक्चरर के 156 रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 07 जुलाई 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
ssa punjab की विज्ञप्ति के अनुसार पंजाबी, अंग्रेजी, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, गणित, बाॅयोलाॅजी, कामर्स, राजनीति विज्ञान, इतिहास आैर अर्थशास्त्र के विषयाें के लिए लेक्चरर के पदाें पर 2 साल के लिए अनुबंध के आधार पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन और अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
एजुकेशन बोर्ड, पंजाब में रिक्त पदों का विवरणः
लेक्चरर - 156 पद
विषयवार लेक्चरर पदाें का विवरणः
पंजाबी, अंग्रेजी, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, गणित, बाॅयोलाॅजी, कामर्स, राजनीति विज्ञान, इतिहास आैर अर्थशास्त्र
वेतनमानः रूपए. 38750 प्रतिमाह + 1500/- आवासीय भत्ता
ssa punjab Recruitment of Lecturers for Meritorious Schools - 2018 के पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड, शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
- उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में पोस्ट गेजुएट डिग्री के साथ B.Ed की डिग्री होनी चाहिए।
- 10वीं कक्षा तक पंजाबी भाषा का ज्ञान।
- NET उत्तीर्ण उम्मीदवाराें का प्राथमिकता दी जाएगी।
ssa punjab Recruitment of Lecturers आयु सीमा: 18 से 37 साल आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ssa punjab Recruitment of Lecturers चयन प्रक्रियाः ssa punjab Recruitment of Lecturers for Meritorious Schools - 2018 के लिए उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
ssa punjab Recruitment of Lecturers for Meritorious Schools - 2018 के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 07 जुलाई 2018 तक संस्थान की वेबसाइट https://ift.tt/2IzU7nn के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ssa punjab Recruitment of Lecturers महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 07 जुलाई 2018
ssa punjab Recruitment of Lecturers for Meritorious Schools - 2018ः
एजुकेशन बोर्ड, पंजाब में लेक्चरर के 156 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
HAL Zonal Doctor recruitment 2018, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) ने क्षेत्रीय चिकित्सक के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 02 जुलाई 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
HAL विज्ञप्ति के अनुसार Zonal Doctor के पदाें पर उम्मीदवार की नियुक्ति 2 साल के लिए अनुबंध के आधार पर की जाएगी। कार्य संतोषजनक पाए जाने पर अनुबंध को आैर आगे बढाया जा सकता है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) में रिक्त पदाें का विवरणः
क्षेत्रीय चिकित्सक ( Zonal Doctor )
HAL Zonal Doctor के पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड, शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
उम्मीदवार के पास MBBS की डिग्री के साथ 5 साल का कार्यकारी अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा: 65 साल
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 02 जुलाई 2018 तक इस पतें पर भेज सकते हैं:— Manager (HR), Hindustan Aeronautics Limited , Accessories Division, Lucknow-226016.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 02 जुलाई 2018
HAL Zonal Doctor recruitment 2018ः
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) में क्षेत्रीय चिकित्सक के रिक्त पद पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) का परिचयः
हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड , भारत का एक सार्वजनिक प्रतिष्ठान है, जो हवाई संयन्त्र निर्माण करता है। इसका मुख्यालय बंगलुरु में है। दिसम्बर, 1940 में भूतपूर्व मैसूर राजसी राज्य एवं असाधारण दूरद्रष्टा उद्यमी श्री सेठ वालचन्द हीराचन्द के सहयोग से बेंगलूर में शुरु हुआ। एच ए एल की आपूर्तियाँ / सेवाएँ प्रमुख रूप से भारतीय रक्षा सेनाओं, तटरक्षक तथा सीमा सुरक्षा बल के लिए हैं। भारतीय विमान - वाहकों तथा राज्य सरकारों को भी परिवहन विमानों तथा हेलिकाप्टरों की पूर्ति की गयी है। कंपनी ने गुणवत्ता एवं किफायती दरों के माध्यम से 30 से अधिक देशों में निर्यात क्षेत्र में पदार्पण किया है।
आज भारत भर में एच ए एल की 16 उत्पादन इकाइयाँ एवं 9 अनुसंधान व विकास केन्द्र हैं। इसके उत्पाद-क्रम में देशीय अनुसंधान व विकास के अधीन 12 प्रकार के विमान एवं लाइसेंस के अधीन 13 प्रकार के विमान हैं। एच ए एल द्वारा अब तक 3300 से भी अधिक विमानों, 3400 से अधिक विमान-इंजनों का उत्पादन तथा 7700 से अधिक विमानों एवं 26,000 से अधिक इंजनों का ओवरहाल किया गया है।
HAL Engineering Graduate Apprentice Trainee recruitment 2018, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के अंतर्गत अपरेंटिस 2018 -19 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 05 जुलाई 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) में रिक्त पदाें का विवरणः
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपरेंटिस ट्रेनिंग ( Engineering Graduate Apprentice Trainee )
HAL Engineering Graduate Apprentice Trainee के पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड, शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / मैकेनिकल इंजीनियरिंग / सिविल इंजीनियरिंग / सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर विज्ञान / पुस्तकालय विज्ञान विषय में डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा: 26 साल
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 05 जुलाई 2018 तक इस मेल आर्इडी पर भेज सकते हैं:— tti.korwa@hal-india.com।
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 05 जुलाई 2018
HAL Engineering Graduate Apprentice Trainee recruitment 2018ः
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के अंतर्गत अपरेंटिस 2018 -19 के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) का परिचयः
हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड , भारत का एक सार्वजनिक प्रतिष्ठान है, जो हवाई संयन्त्र निर्माण करता है। इसका मुख्यालय बंगलुरु में है। दिसम्बर, 1940 में भूतपूर्व मैसूर राजसी राज्य एवं असाधारण दूरद्रष्टा उद्यमी श्री सेठ वालचन्द हीराचन्द के सहयोग से बेंगलूर में शुरु हुआ। एच ए एल की आपूर्तियाँ / सेवाएँ प्रमुख रूप से भारतीय रक्षा सेनाओं, तटरक्षक तथा सीमा सुरक्षा बल के लिए हैं। भारतीय विमान - वाहकों तथा राज्य सरकारों को भी परिवहन विमानों तथा हेलिकाप्टरों की पूर्ति की गयी है। कंपनी ने गुणवत्ता एवं किफायती दरों के माध्यम से 30 से अधिक देशों में निर्यात क्षेत्र में पदार्पण किया है।
आज भारत भर में एच ए एल की 16 उत्पादन इकाइयाँ एवं 9 अनुसंधान व विकास केन्द्र हैं। इसके उत्पाद-क्रम में देशीय अनुसंधान व विकास के अधीन 12 प्रकार के विमान एवं लाइसेंस के अधीन 13 प्रकार के विमान हैं। एच ए एल द्वारा अब तक 3300 से भी अधिक विमानों, 3400 से अधिक विमान-इंजनों का उत्पादन तथा 7700 से अधिक विमानों एवं 26,000 से अधिक इंजनों का ओवरहाल किया गया है।
HAL Senior Medical officer recruitment 2018, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) ने सीनियर मेडिकल आॅफिसर के रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 17 जुलाई 2018 तक निर्धारित प्रारूप में डाक से आवेदन कर सकते हैं।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में रिक्त पदाें का विवरणः
सीनियर मेडिकल आॅफिसर (Ophthalmology): 1 पद
सीनियर मेडिकल आॅफिसर (Physician): 1 पद
सीनियर मेडिकल आॅफिसर (Pathology): 1 पद
वेतनमान: 87,000 रूपए प्रतिमाह।
HAL Senior Medical officer के पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड,शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
सीनियर मेडिकल आॅफिसर (Ophthalmology):
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से Ophthalmology में एमबीबीएस + एमडी / डीएनबी। या
ओबीथल्मोलॉजी में एमबीबीएस + पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा व 1 साल प्रासंगिक अनुभव।
सीनियर मेडिकल आॅफिसर (Physician):
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से Medicine / Pulmonary Medicine में एमबीबीएस + पोस्ट ग्रेजुएट। या
एमबीबीएस + पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा व 1 साल प्रासंगिक अनुभव। या एमबीबीएस व 2 साल का अनुभव।
सीनियर मेडिकल आॅफिसर (Pathology):
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से Pathology में एमबीबीएस + पोस्ट ग्रेजुएट। या
एमबीबीएस + पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा व 1 साल प्रासंगिक अनुभव।
विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवाराें का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आयु सीमा: 45 साल
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 17 जुलाई 2018 तक इस पते पर भेज सकते हैं-Manager(HR)-Recruitment Section, Hindustan Aeronautics Limited, Accessories Division, Lucknow-226016.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 17 जुलाई 2018
HAL Senior Medical officer recruitment 2018 , हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) में सीनियर मेडिकल आॅफिसर के रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) का परिचयः
हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड , भारत का एक सार्वजनिक प्रतिष्ठान है, जो हवाई संयन्त्र निर्माण करता है। इसका मुख्यालय बंगलुरु में है। दिसम्बर, 1940 में भूतपूर्व मैसूर राजसी राज्य एवं असाधारण दूरद्रष्टा उद्यमी श्री सेठ वालचन्द हीराचन्द के सहयोग से बेंगलूर में शुरु हुआ। एच ए एल की आपूर्तियाँ / सेवाएँ प्रमुख रूप से भारतीय रक्षा सेनाओं, तटरक्षक तथा सीमा सुरक्षा बल के लिए हैं। भारतीय विमान - वाहकों तथा राज्य सरकारों को भी परिवहन विमानों तथा हेलिकाप्टरों की पूर्ति की गयी है। कंपनी ने गुणवत्ता एवं किफायती दरों के माध्यम से 30 से अधिक देशों में निर्यात क्षेत्र में पदार्पण किया है।
HAL Apprenticeship Trainee recruitment 2018, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) ने डिप्लोमा कार्यक्रम के अंतर्गत अपरेंटिस 2018 -19 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 27 जुलाई 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) में रिक्त पदाें का विवरणः
अपरेंटिस ट्रेनिंग ( Apprenticeship Trainee )
HAL Apprenticeship Trainee के पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड, शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
उम्मीदवारों को एमओएम और एसपी डिसिप्लिन में डिप्लोमा होना चाहिए साथ ही पद से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 27 जुलाई 2018
आयु सीमा: 26 साल
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 27 जुलाई 2018 तक इस पते पर भेज सकते हैं-सीनियर मैनेजर(ट्रेनिग) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, एवियोनिक्स डिवीजन, पीओ कोरवा, जिला अमेठी (यूपी) पिन 227412।
HAL Apprenticeship Trainee recruitment 2018ः
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) ने डिप्लोमा कार्यक्रम के अंतर्गत अपरेंटिस 2018 -19 के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ( HAL ) का परिचयः
हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड , भारत का एक सार्वजनिक प्रतिष्ठान है, जो हवाई संयन्त्र निर्माण करता है। इसका मुख्यालय बंगलुरु में है। दिसम्बर, 1940 में भूतपूर्व मैसूर राजसी राज्य एवं असाधारण दूरद्रष्टा उद्यमी श्री सेठ वालचन्द हीराचन्द के सहयोग से बेंगलूर में शुरु हुआ। एच ए एल की आपूर्तियाँ / सेवाएँ प्रमुख रूप से भारतीय रक्षा सेनाओं, तटरक्षक तथा सीमा सुरक्षा बल के लिए हैं। भारतीय विमान - वाहकों तथा राज्य सरकारों को भी परिवहन विमानों तथा हेलिकाप्टरों की पूर्ति की गयी है। कंपनी ने गुणवत्ता एवं किफायती दरों के माध्यम से 30 से अधिक देशों में निर्यात क्षेत्र में पदार्पण किया है।
आज भारत भर में एच ए एल की 16 उत्पादन इकाइयाँ एवं 9 अनुसंधान व विकास केन्द्र हैं। इसके उत्पाद-क्रम में देशीय अनुसंधान व विकास के अधीन 12 प्रकार के विमान एवं लाइसेंस के अधीन 13 प्रकार के विमान हैं। एच ए एल द्वारा अब तक 3300 से भी अधिक विमानों, 3400 से अधिक विमान-इंजनों का उत्पादन तथा 7700 से अधिक विमानों एवं 26,000 से अधिक इंजनों का ओवरहाल किया गया है।
AAI Senior Assistant, Junior Assistant recruitment 2018, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ( AAI ) ने सीनियर असिस्टेंट,जूनियर असिस्टेंट व असिस्टेंट के 10 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 28 जून 2018 से 31 जुलार्इ 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अावेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद - 10
सीनियर असिस्टेंट ( अकाउंट ) - 2 पद
वेतनमान: 14500-33500/ रूपए प्रतिमाह।
सीनियर असिस्टेंट ( स्टेनो ) - 1 पद
वेतनमान: 14500-33500/ रूपए प्रतिमाह।
असिस्टेंट ( आॅफिस ) - 4 पद
वेतनमान: 13400-30500/ रूपए प्रतिमाह।
जूनियर असिस्टेंट - 3 पद
वेतनमान: 12500-28500/ रूपए प्रतिमाह।
आयु सीमा: 18 - 40 साल आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में शैक्षणिक योग्यता:
सीनियर असिस्टेंट ( अकाउंट ) -
B.Com.डिग्री के साथ 3 से 6 माह का कम्प्यूटर ट्रेनिंग कोर्स, व संबंधित क्षेत्र में 2 साल का कार्यकारी अनुभव।
सीनियर असिस्टेंट ( स्टेनो )-
स्नातक, 80/40 प्रतिमिनट की गति के साथ कम्प्यूटर में दक्ष, व दाे साल का कार्यकारी अनुभव।
असिस्टेंट ( आॅफिस ) -
स्नातक, 40 प्रतिमिनट की गति व दाे साल का कार्यकारी अनुभव।
जूनियर असिस्टेंट -
10वीं पास, मेकेनिकल आैर इलेक्ट्रीकल में आर्इटीआर्इ, संबधित क्षेत्र में दाे साल का अनुभव।
अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
Airports Authority of India (AAI) Junior Assistant के रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन आॅनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में Junior Assistant, Senior Assistant के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 28 जून 2018 से 31 जुलार्इ 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
Airports Authority of India (AAI) में रिक्त पदाें पर आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन प्रारंभ होने की तिथिः 24 सितम्बर 2018
आवेदन की अंतिम तिथिः 14 अक्टूबर 2018
AAI Junior Assistant, Senior Assistant recruitment 2018:
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में जूनियर असिस्टेंट के 84 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) का परिचयः
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (ए ए आई) कुल 125 विमानपत्तनों का प्रबंधन करता है जिसमें 11 अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन, 8 सीमा शुल्क विमानपत्तन, 81 घरेलू विमानपत्तन तथा रक्षा वायु क्षेत्रों में 25 सिविल एंक्लेव शामिल हैं। सुरक्षित विमान प्रचालन हेतु भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सभी विमानपत्तनों एवं 25 अन्य स्थानों पर जमीनी अधिष्ठापनों के साथ संपूर्ण भारतीय वायु क्षेत्र एवं समीपवर्ती महासागरीय क्षेत्रों में वायु ट्रैफिक प्रबंधन सेवाएं (ए टी एम एस) भी प्रदान करता है।
Junior Assistant aai recruitment 2018, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर असिस्टेंट के 84 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 24 सितम्बर 2018 से 14 अक्टूबर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अावेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में रिक्त पदाें का विवरणः
जूनियर असिस्टेंट- 84 पद
वेतनमान:12,500-28,500 रूपए प्रतिमाह
आयु सीमा: 18 - 30 साल आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में शैक्षणिक योग्यता:
जूनियर असिस्टेंट-
10वीं पास होने के साथ कम से कम 50% अंकों से मेकेनिकल/ऑटोमोबाइल/फायर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना आवश्यक है।
ड्राइविंग लाइसेंस- वैध हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस या एक साल पहले जारी किया गया वैध मीडियम व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस या दो साल पहले जारी किया गया लार्इट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस।
अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
Airports Authority of India (AAI) Junior Assistant के रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, मेडिकल परीक्षा एंड्यूरेन्स टेस्ट के आधार पर किया जायेगा।
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में Junior Assistant के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 24 सितम्बर 2018 से 14 अक्टूबर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्कः 1000 रूपए।
Airports Authority of India (AAI) में रिक्त पदाें पर आवेदन की महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन प्रारंभ होने की तिथिः 24 सितम्बर 2018
आवेदन की अंतिम तिथिः 14 अक्टूबर 2018
AAI Junior Assistant, Senior Assistant recruitment 2018:
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में जूनियर असिस्टेंट के 84 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) का परिचयः
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (ए ए आई) कुल 125 विमानपत्तनों का प्रबंधन करता है जिसमें 11 अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन, 8 सीमा शुल्क विमानपत्तन, 81 घरेलू विमानपत्तन तथा रक्षा वायु क्षेत्रों में 25 सिविल एंक्लेव शामिल हैं। सुरक्षित विमान प्रचालन हेतु भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सभी विमानपत्तनों एवं 25 अन्य स्थानों पर जमीनी अधिष्ठापनों के साथ संपूर्ण भारतीय वायु क्षेत्र एवं समीपवर्ती महासागरीय क्षेत्रों में वायु ट्रैफिक प्रबंधन सेवाएं (ए टी एम एस) भी प्रदान करता है।
सार्वजनिक क्षेत्र महारत्न कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ने जनरल ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी के पद की भर्ती निकाली है। यह भर्ती खेड़ा, जिला उज्जैन मध्यप्रदेश में व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा आधार पर निकाली गई है। इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 15 दिवस के भीतर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में चयन साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा। गेल इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार हैं—
पद का नाम—
जनरल ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी
पदों की संख्या—
1
कार्यानुभव— न्यूनतम एमबीबीएस के साथ पूर्ण इंटर्नशिप तथा भारतीय चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकरण। योग्यता के साथ अनुभव वांछनीय।
समेकित वेतनमान— 74000 रूपए प्रतिमाह
प्रयुक्त संक्षिप्त शब्द: ओएच अस्थिदोष—दिव्यांग, ओएल: एक पैर, ओए: एक हाथ
विशेष—
चिन्हित पद हेतु संबंधित श्रेणी के दिव्यांग व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं भले ही उनके लिए कोई रिक्ति विशेष रूप से आरक्षित नहीं है। ऐसे अभ्यर्थियों को सामान्य मेरिट मानदंड के आधारित पदों पर नियुक्ति हेतु चयन के लिए विचार किया जाएगा।
यह नियुक्ति पूर्णत: अस्थाई है। इस पद के लिए भारत सरकार, कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के कार्यालय ज्ञापन संख्या 36036/3/20/2018—ईएसटीटी, आरईएस दिनांक 15.05.2018 द्वारा जारी अनुदेश लागू होंगे। इस भर्ती से संबंधित विस्तृत विज्ञापन, आवेदन पत्र, पात्रता अपेक्षाओं तथा सामान्य नियमों एवं शर्तों के लिए गेल की आॅफिशियल वेबसाइट https://ift.tt/2yU19nt के कॅरियर खंड को देखें।
इस भर्ती के लिए पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन एवं बायोडाटा 2 रंगीन पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाकर संस्थापत्रों एवं दस्तावेजों की स्वअनुप्रमाणित सत्य प्रतियां जो योग्यता एवं अनुभव से संबंधित हों, को मुहरबंद लिफाफे में पंजीकृत डाक/स्पीडपोस्ट/कूरियर द्वारा भेजें। लिफाफे पर 'जनरल ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी की सेवाएं लेने हेतु आवेदन' लिखा होना चाहिए।
आवेदन करने का पता—
वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन), गेल (इंडिया) लिमिटेड, ग्राम: चिकली, तहसील— तराना, जिला— उज्जैन मध्यप्रदेश, पिनकोड— 456001 पर भेजें।
चयन प्रक्रिया—
इस भर्ती के लिए पात्र पए गए अभ्यर्थियों साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा जिसमें सफल अभ्यर्थी को नियुक्ति दी जाएगी।
stenographer, UDC Heavy Water Board recruitment 2018, हैवी वाटर बोर्ड एटॉमिक एनर्जी डिपार्टमेंट, मुंबई ने स्टेनोग्राफर, UDC के 9 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 10 जुलार्इ 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।अावेदन अाैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
हैवी वाटर बोर्ड एटॉमिक एनर्जी डिपार्टमेंट, मुंबई में रिक्त पदाें का विवरणः
कुल पद - 9
स्टेनोग्राफर-III- 2 पद
अपर डिवीजन क्लर्क - 7 पद
वेतनमानः 25,500 रूपए प्रतिमाह।
हैवी वाटर बोर्ड एटॉमिक एनर्जी डिपार्टमेंट, मुंबई में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
स्टेनोग्राफर-III:
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ मैट्रिक या समकक्ष।
- अंग्रेजी स्टेनोग्राफी में 80 डब्ल्यूपीएम की न्यूनतम गति।
- 30 शब्दों प्रति मिनट अंग्रेजी में टाइपिंग गति।
अपर डिवीजन क्लर्क:
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ डिग्री या समकक्ष।
चयन प्रकि्रयाः
उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार किया जाएगा।
हैवी वाटर बोर्ड एटॉमिक एनर्जी डिपार्टमेंट, मुंबई ने स्टेनोग्राफर, UDC के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 10 जुलार्इ 2018 तक ऑफिशियल वेबसाइट hwb.mahaonline.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 26 मई 2018
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 10 जुलार्इ 2018
Heavy Water Board Stenographer recruitment 2018ः
हैवी वाटर बोर्ड एटॉमिक एनर्जी डिपार्टमेंट, मुंबई ने स्टेनोग्राफर, UDC के 9 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
हैवी वाटर बोर्ड एटॉमिक एनर्जी डिपार्टमेंट, मुंबई का परिचयः
भारी जल बोर्ड (एचडब्ल्यूबी) भारत सरकार में परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत एक घटक इकाई है।संगठन मुख्य रूप से भारी जल (डी 2 ओ) के उत्पादन के लिए ज़िम्मेदार है जिसका उपयोग परमाणु ऊर्जा के साथ-साथ शोध रिएक्टरों में 'मॉडरेटर' और 'कूलेंट' के रूप में किया जाता है। भारी जल के अलावा, एचडब्ल्यूबी विभिन्न प्रकार के परमाणु ग्रेड सॉल्वैंट्स और दुर्लभ सामग्रियों के निष्कर्षण के उत्पादन से जुड़ा हुआ है। भारत दुनिया में भारी पानी के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है।
OPSC Veterinary Assistant Surgeons recruitment 2018, ओडिशा लोक सेवा आयोग ( OPSC ) ने ओडिशा वेटरनरी सर्विस के तहत फिशरीज और एनिमल रिसोर्स डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन के 87 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार इन पदाें के लिए पात्र उम्मीदवार 19 जुलाई 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
ओडिशा लोक सेवा आयोग ( OPSC ) में रिक्त पदाें का विवरणः
• पशु चिकित्सा सहायक ( Veterinary Assistant Surgeons ) - 87 पद
वेतनमानः 44,900 प्रतिमाह
ओडिशा लोक सेवा आयोग ( OPSC ) में Veterinary Assistant Surgeons के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड, शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:
वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन: एनिमल हसबेंडरी और पशु वेटरनरी साइंस में स्नातक।
ओडिशा लोक सेवा आयोग ( OPSC ) में Veterinary Assistant Surgeons के रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन दो चरण परीक्षा प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा।
ओडिशा लोक सेवा आयोग ( OPSC ) में Veterinary Assistant Surgeons के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2018 है।
Veterinary Assistant Surgeons अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या: 4 / 2018-19
ओडिशा लोक सेवा आयोग ( OPSC ) में Veterinary Assistant Surgeons के पदाें पर आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 19 जुलाई 2018
OPSC Veterinary Assistant Surgeons recruitment 2018ः
ओडिशा लोक सेवा आयोग ( OPSC ) ओडिशा वेटरनरी सर्विस के तहत फिशरीज और एनिमल रिसोर्स डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन के 87 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
ओडिशा लोक सेवा आयोग ( OPSC ) के कार्यः
- राज्य के लिए विभिन्न शासकीय सेवाओं पर नियुक्तियां करना।
- राज्य की सिविल सेवाओं के लिए नियुक्ति प्रक्रिया पर परामर्श देना।
- राज्य में नियुक्तियों एवं नीति निर्धारण के साथ ही विभिन्न विभागीय पदोन्नतियों स्थानांतरणों तथा एक सेवा से दूसरी सेवा में तबादले पर भी लोक सेवा आयोग से परामश किया जाता है।
- शासकीय सेवकों की सेवा के मामले में अनुशासनात्मक सलाह देना।